भिंड मानहड गांव के शासकीय स्कूल मे एक के बाद एक सांप निकलने लगे जिससे शिक्षक, छात्र एवं ग्रामीण दहशत में आ गए जिन 10 सांपों को ग्रामीणों ने मार गिराया बाद में इसकी सूचना सर्प मित्र जग्गू परिहार को दी गई मौके पर पहुंचे जग्गू ने11वें सांप का रैस्क्यू किया विद्यालय मे दो दर्जन से अधिक रखे सांप के अंडों को प्लास्टिक के डब्बा में रखकर जंगल मे मिट्टी से दबा दिए है