डुमरिया प्रखंड के गांव स्वर्ग छिड़ा के लेबिया सामद की अठारह वर्षीय बेटी मंजू सामद को शनिवार दी रात सोइ अवस्था में जहरीले सांप ने काट लिया। घटना के बाद आनन-फानन में उनके परिजनों ने इलाज के लिए उसे डुमरिया सी एच सी लाया जहां डुमरिया सीएचसी में तैनात चिकित्सक डॉ कल्याण महतो ने जांच की तो जहरीले सांप के काटने का लक्षण मिला है।जिसे एमजीएम में भर्ती कराया गया।