हर साल गणेश उत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी के दिन होता है। अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा को विदाई दी जाती है और गणेश विसर्जन की परंपरा निभाई जाती है. वहीं रिवालसर में भी गणेश विसर्जन बड़ी धुमधाम से किया गया। गलू से रिवालसर बाजार तक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। आयोजक गुलशन ने बताया कि बप्पा को नम आंखो से विदाई गई और बप्पा का विसर्जन रिवालसर झील में किया गया।