नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसएम शुक्ला ने श्रीनगर के अंतर्गत बेस चिकित्सालय व निर्माणाधीन 50 बैड के क्रिटिकल केयर यूनिट का निरीक्षण किया तथा कार्यदाई संस्था को जल्द कार्यक्रम किए जाने के लिए मौके पर ही निर्देश दिए। इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा यात्रा मार्ग पर चिकित्सा व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त रखे जाने के भी निर्देश दिए गए।