रामगढ़/डीडीसी दुमका अनिकेत सचान गुरुवार 2:00 पीएम को भतोडिया बी पंचायत के अंतर्गत बिरसा रेशम धागा उत्पादक केंद्र भतोडिया पहुंचे तक केंद्र का औचक निरीक्षण किया ।साथ ही संघ दीदियों से सीधी संवाद कर उनके परेशानियां तथा समस्याओं की जानकारी लिया इसके पूर्व संघ के दीदियों द्वारा डीडीसी अनिकेत सचान को अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।