गुरुवार को दोपहर तक के दिन 3:00 बजे बिलासपुर प्रवास पर पहुंचे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए शपथ पत्र में जवाब देने के सवाल पर पलटवार करते हुए निर्वाचन आयोग से ही शपथ पत्र में जवाब मांगा है। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरने का काम किया है और बीजेपी से सवाल पूछे हैं।