बेला गांव में सड़क पर पानी गिराने का विरोध करने पर दबंगों ने दंपति गुड्डी देवी व उसके पति ध्रुव यादव को घर में घुसकर लाठी डंटा के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। घटना शुक्रवार दोपहर बाद 2 बजे की है। घटना के बाद पीड़ित दंपत्ति शंभूगंज थाना पहुंचे। जहां पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। घटना को लेकर परशुराम यादव समेत चार लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज की है।