गोमिया प्रखंड अंतर्गत पाचमो पंचायत के झुमरा पहाड़ की तलहटी में गुरुवार को बिहायी महुआ गांव में साढ़े ग्यारह बजे अचानक तेज आवाज के साथ वज्रपात की घटना घटित हुई।इस वज्रपात से प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र के लोग प्रभावित हुए।इस दौरान विद्यालय में खाना बना रही रसोईया मूर्छित होकर गिर पड़ी।इधर बच्चे, शिक्षक एवं सेविका और सहायिका सब डर गये।