देवपुर के कोशलीडीह गांव में पुलिस ने मिट्टी के घर से महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जहां पर रविवार सुबह 11:00 बजे पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध मृत्तिका किरण हंसदा के भाई लोवा हंसदा ने बताया की गांव वालों के द्वारा फोन पर सूचना मिलने पर बहन के गांव गए जहां पर महिला को बोरी में बांधकर शव छुपा दिया गया था।