खबर आज 28 अगस्त दोपहर 2:00 बजे की है जहां नगर पंचायत रोहासी के अध्यक्ष नंदेश्वर साहू का वीडियो एक बार फिर सामने आया है उन्होंने अपनी वीडियो में कहा है कि PHC रोहासी प्रभारी अपनी गलती पार्षदों के सामने बताया है लेकिन गलती स्वीकार करने को तैयार नहीं है। देखिए पूरी खबर की अध्यक्ष नंदेश्वर साहू का क्या कहना है।