आपको बता दें कि मामला 27 अगस्त की रात का है जब बसंत भोय अपने साथी नेहरू भोय के साथ बाइक पर ग्राम राजपुर जा रहा था। डगला पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही वह निकला,दो बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए चाबी छीनी और बाइक प्लेटिना को लूटकर फरार हो गए।