निकटवर्ती खारड़ा मेवासा गांव में पिछले तीन दिनों से तेंदुए (लेपर्ड) के मूवमेंट की खबरों ने ग्रामीणों और किसानों में भय का माहौल बना दिया है।पहाड़ी और जंगलों से घिरे इस क्षेत्र में पानी के तालाब भी है,जहां जंगली जानवरों और नीलगायों का ठहराव रहता है।यही वजह है कि भटककर आया तेंदुआ इस क्षेत्र को अपने लिए सुरक्षित मानकर रुक गया है।सोमवार दोपहर 2 बजे मिली जानकारी।