गाजियाबाद में इंदिरापुरम पुलिस ने रविवार को दो अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि अकबर और राहुल कुमार गोला उर्फ गुज्जी के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। इन आरोपियों को 6-6 माह के लिए जिला बदर घोषित किया गया है। इस दौरान पुलिस ने ढोल-नगाड़ों के साथ मुनादी कराते हुए इसकी जानकारी दी है।