ओबीसी समाज ने आज बुधवार दोपहर 3 बजे के दौरान बरनाला रोड स्थित लघुसचिवालय में हिसार स्थित चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ जातिगत रणनीति को अंजाम दिए जाने के मामले में उपायुक्त शांतनु शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल अपने स्वार्थ के लिए माहौल खराब करना चाहते हैं।