शनिवार को 1:00 दिन में अकबरपुर प्रखंड सभागार में फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन की बैठक आक्रोश और जोश के माहौल में संपन्न हुई। बैठक में डीलरों ने साफ कहा कि अबकी बार आधा-अधूरा आंदोलन नहीं, आर-पार की लड़ाई होगी।जन वितरण प्रणाली के विक्रेता अंबिका प्रसाद यादव और बृजकिशोर सिंह 5 सितंबर से पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर अनशन पर डटे हुए हैं।