सिलवानी में 08 अक्टूबर की रात एक नशे में धुत पिकअप चालक (MP38 ZD3056) ने हाथ ठेला में टक्कर मार दी। ठेले पर रखे दो बोरे में बर्तन बिखर गए और ठेला टूट गया। चालक राहुल त्रिपालिया को जनता ने पकड़ा और ठेला चालक मोहम्मद शाहिद व कल्लू मंसूरी के साथ पुलिस थाना ले गए। पुलिस ने किया मामला दर्ज।