मंगलवार कों 12 बजे गोंदपुर स्थित सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन में शमशेर अली काशमी को चेयरमेन बनाया गया है जिसके बाद से यूनियन में खुशी का माहौल है इससे पहले जीत के बाद भूरा और उन्हें साथ जीते हुए सदस्यों ने गुरद्वारा साहिब में शीश नवाया तदोपरान्त सिरमौर ट्रक आपरेटर यूनियन के नवनियुक्त प्रधान जसमेर सिंह भूरा मैनेजमेंट ने उन्हें चे