प्रदेश के सबसे बड़े कपास उत्पादक खरगोन जिले में फिलहाल बारिश थमने व धूप खिलने से किसानों ने राहत की सांस ली है। लगातार बारिश से खेतों में पानी जमा हो रहा था। पौधे पीले पड़ने व घेटे सड़ने का डर सता रहा था। धूप खिलने से फसल में चमक है। नवरात्रि तक मंडी में आवक बढ़ने की उम्मीद है। खरगोन जिले में इससाल 1.94 लाख हेक्टेयर में कपास की बुवाई की गई है।