केशकाल के कुएंमारी जलप्रपात में सोमवार को फिर हुआ दर्दनाक हादसा हो गया।झरने की चट्टान से फिसलकर 13 वर्षीय बालक ग्राम बटराली निवासी कार्तिक मंडावी नीचे गिर गया।उसके सिर में गम्भीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।बताया जा रहा है मृतक घरवालों को बिना बताए दोस्तों के साथ घूमने कुएंमारी आया हुआ था।केशकाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखे है।