शुक्रवार सुबह 10 बजे स्थानीय लोगों ने बताया कि सराय पिपरिया गांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर बना हुआ है जिस पर मरीजों का इलाज हो रहा था। एक माह से सीएचओ की लापरवाही से केंद्र बंद चल रहा था। ग्रामीणों के हंगामें के बाद आज केंद्र खुला है। जिस पर मरीजों की भीड़ लगी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि दवाइयों को रखने का फ्रिज सीएचओ ले गए थे।