सुल्तानपुर जिले के लंभुआ तहसील क्षेत्र में स्थित गोपालपुर मधैया- खुनशेषपुर संपर्क मार्ग से रिखपुर जाने वाला सड़क मार्ग बेहद जर्जर अवस्था में है। सड़क की काली गिट्टियां पूरी तरह उखड़ गई है। यह मार्ग लगभग दर्जन भर गांवों को तहसील मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय से जोड़ता है। प्रतिदिन हजारों राहगीरों का इसी मार्ग से आना जाना है। विद्यालयों के बच्चे भी इसी रास्ते से