पिपरी थाना क्षेत्र के ठिठूरा गांव में बीती सोमवार रात लवकुश पुत्र पन्ना लाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद बुधवार समय 11 बजे को परिजनों ने तिल्हामोड पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजनों ने गांव के ही अभिषेक तिवारी नाम के युवक पर लवकुश की हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने पहुंचकर किसी तरह मामला शांत कराया