बसिया थाना अंतर्गत ग्राम टांगरजरिया में एक महिला तेतरी उरांव पति ललित उरांव ग्राम थाना चुटिया नदी पार करने के क्रम नदी में डुब गई जिससे उसकी मौत हो गई।नदी मे जब ग्रामीण महिला को बहते देखा तो इसकी सूचना ग्रामीणों में बसिया थाना प्रभारी युधिष्ठिर कुमार प्रजापति को दी,सूचना मिलते हैं थाना प्रभारी दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच शव कब्जे में लिया