सहदेई बुजुर्ग - प्रखंड क्षेत्र के मंगल हाट चौक स्थित हजरत बाबा पांचों पीर के मजार पर सलाना उर्स मेला का आयोजन किया गया।सलाना उर्स के मौके पर भाड़ी संख्या में लोगों ने हजरत बाबा पांचों पीर के मजार पर चादरपोशी कर अमन चैन की दुआ मांगी।उर्स मेले में हिंदू-मुस्लिम सभी समुदाय के लोगों ने शिरकत कर सामाजिक एकता और सामाजिक सौहार्द की मिसाल पेश किया।