डीएम ने जंगलचट्टी,बनास, फूलचट्टी,कृष्णाचट्टी में क्षतिग्रस्त यमुनोत्री हाईवे के मरम्मत कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया। डीएम ने इस दौरान बनास से लेकर कृष्णाचट्टी तक टैक्टर में बैठ कर सड़क मार्ग का भी निरीक्षण किया। तथा एनएच और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सड़क मार्ग को युद्ध स्तर पर सुचारू करने के निर्देश दिए। साथ ही डीएम ने ग्रामीणों से मुलाकात की।