बिहिया प्रखंड के फिनगी पंचायत के रामपुर गांव के मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद उल जोहा बकरीद की नमाज अदा कर एक दूसरे से गले में बकरीद पर्व की बधाई दी । और देश में आपसी भाईचारा, अमन चैन और परिवार के सदस्यों की सलामती और खुशहाली की मन्नतें मांगी । आपको बताते चले की रामपुर मस्जिद में मिश्रारोली, अंरोली गांव के लोग मस्जिद पहुंच बकरीद की नमाज अदा की।