रविवार को 4बजे एक हृदय बिदारक घटना सामने आई है।जिसमे ट्रेन से पानीपत से कटिहार के लिए सफर कर रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से कटकर मौत हो गई।शव बरामद कर मुफस्सिल थाना पुलिस पोस्मार्टम कराने के बाद पहचान के लिए 72घंटे सुरक्षित रख ली।उसके पास से जेनरल टिकट पाया गया है जिसमें पानीपत से कटिहार तक का यात्रा करने वाला था।वही घटना की तहकीकात शुरू कर दी गई है।