ग्राम चिल्हारी के हनुमान पहाड़ी स्थित मंदिर से (रामभक्त हनुमान) बजरंग बली का मुकुट आभूषण अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचा तो ताला टूटा देखा ।जिसके बाद मामले की सूचना अमरपुर चौंकी पुलिस को दी गई।जहां सूचना के बाद पहुंची अमरपुर चौंकी पुलिस ने मौका स्थल का मुआयना करने के पश्चात आसपास के संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है।