लखीमपुर खीरी जिले के निघासन क्षेत्र में आज शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। निघासन, दुबहा, बम्हनपुर, मिर्जागंज, बिनौर, रकेहटी, ढखेरवा खालसा और बुद्धि पुरवा समेत कई गांवों से लोग विशाल जुलूस में शामिल हुए। जुलूस में शामिल बुजुर्गों, युवाओं और बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर शांतिपूर्वक त्यौहार मनाया है।