तहसील गभाना क्षेत्र के कस्बा पिसावा में शनिवार शाम को करीब छह बजे राम बरात के दौरान अचानक माहौल बिगड़ गया। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें अध्यक्ष घायल हो गए। इतना ही नहीं, आरोपियों ने एक लाख से ज़्यादा की रकम भी लूट ली। घटना से गुस्साए ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देर रात तक थाना में धरने पर बैठ रहे।