मंगलपुर थाना क्षेत्र के हवासपुर गांव निवासी सुधा ने सोमवार को करीब 1बजे पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि 3सितंबर की रात करीब 8 बजे वह अपनी ननद सोनी के साथ पूजा का सामान लेने हवासपुर चौराहे पर गई थी।तभी गांव के ही रंजीत व अजीत बाथम ने उसकी ननद के साथ मजाक किया।विरोध करने पर रंजीत,अजीत और अरुण ने सुधा व उसके ननद के साथ मारपीट की।बचाने आए पति को भी पीट दिया।