शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व के दौरान राज भोई माली समाज द्वारा डेगली माता मंदिर चौक इन दिनों भक्ति और आस्था के अद्भुत केंद्र में तब्दील हो गया है।डेगली माता मंडल अध्यक्ष गिरीश कुमार परखुंड़ा के तत्वावधान में जिसमें राजभोई माली समाज के कन्हैयालाल राठौर,चुन्नीलाल,प्रवीण और पमा पहलवान आदि मौजूद रहे।गरबा गायक अविनाश परखुंड़ा,सृष्टि वैष्णव ने गरबा गायन किया गया।