बद्दी पिंजौर नेशनल हाईवे 105 पर मलपुर के पास बुधवार शाम 4:00 बजे सड़क के बीचों बीच HRTC की बस खराब होने से जाम की स्थिति बन गई जिसे काफी देर बाद BADDI पुलिस आने के बाद खुलवाया जा सका जो यहां दर्शाता है कि एचटीसी की बसों की अब कितनी खस्ता हालत हो चुकी है ऊपर से बद्दी के रोड के तो क्या ही कहने रोड़ों की इतनी खस्ता हालत हो चुकी है कि समझ में ही नहीं आता है