झुंझुनूं के अस्पतालों में मरीजों की संख्या को बढ़ा दिया है। बदले मौसम और गर्मी की वजह से लोग मौसमी बीमारियों के साथ मम्प्स की चपेट में आने लगे है। अस्पतालों में इनदिनों मरीजों की कतारें लगनी लगी है। राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल में रोजाना 3 से 4 लोग मम्प्स बीमारी के पहुंच रहें है। छोटे बच्चों के अलाव बड़े भी इसकी चपेट में आने लगे हैं।