सीवों गांव के पास अनियंत्रित ई रिक्शा के पलटने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना मंगलवार की शाम लगभग 6:30 की बताई गई। जो घायल व्यक्ति चैनपुर थाना क्षेत्र के चीताढी गांव निवासी स्वर्गीय पेबारू सिंह यादव के 55 वर्षीय पुत्र सूर्यनाथ सिंह बताया जाता है। परिजनों ने कहा कि व्यक्ति भभुआ से ई-रिक्शा पर सवार होकर अपनी बेटी के यहां गौरा गांव जा रहा था।