बलियापुर पूर्वी पंचायत के डांगपाड़ा निवासी रिंकी देवी, बोरमुरी की नेहा देवी, सुमन देवी, बाघमारा पंचायत के अलाउद्दीन अंसारी, स्खीतपुर जसीम अंसारी, धोखरा के सीनाथ कर्मकार के मिट्टी के घर गिर गए। पीड़ित परिवार ने उप प्रमुख को इसकी सूचना देकर अंचल से क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की है।