उदयपुर जिले के भटेवर में जलझूलनी एकादशी पर बुधवार शाम 7 बजे तक राजसी ठाठ बाट के साथ राम रेवाड़िया निकाली गई। इस दौरान भक्तो द्वारा ठाकुरजी को नगर भ्रमण करवाया गया। वही इंद्रदेव द्वारा बरसात करके ठाकुरजी का जलाभिषेक किया। भक्तो ने गुलाल व पुष्प की वर्षा करके ठाकुरजी के जयकारे लगाएं। चारभुजा नाथ की पूजा अर्चना के साथ-साथ विशेष श्रृंगार कर महाआरती की गई।