सिरोही के पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने सोमवार शाम 5 बजे वाडाखेड़ा कंजर्वेशन रिजर्व मामले में राज्यमंत्री ओटाराम देवासी पर हमला बोला हे, संयम लोढ़ा ने ट्वीट कर लिखा कि पशुपालको और सिरोही की जनता को गुमराह कर रहे ओटाराम देवासी, वाडाखेड़ा को दो जोन में बांटा गया हे, 2024 में चराई का ठेका नहीं लेने देना का आरोप लगाया हे।