शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र के खुटार हाईवे पर गांव इनायतपुर के पास शुक्रवार की देर रात 10:30 बजे के लगभग दो कारों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।टक्कर में कार सवार खुदागंज के ग्राम भावपुर निवासी जितेंद्र कुमार और प्रयागराज जनपद के थाना हंडिया के ग्राम अंजना निवासी शिवम शुक्ला घायल हो गए।