जानकारी के अनुसार 6 अक्टूबर को रजाना निवासी ग्राम गौसगंज थाना कासिमपुर ने थाने पर प्रार्थना पत्र दिया था कि उनके ग्राम के ही टीटू ने उसके खेत की मेड को जोत दिया गया तथा उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की है। पुलिस ने मौके पर पंहुचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया तो ज्ञात हुआ कि दोनों पक्षों का खेत आस-पास है। टीटू द्वारा अपना खेत जोतते समय मेड़ का विवाद था।