रूपवास क्षेत्र के गांव गहनोली में अज्ञात कारणों से करीब चार बीघा कड़वी जलकर राख हो गई। आगजनज की सूचना ग्रामीणों ने रूपवास नगर पालिका की दमकल को दी गई। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पा लिया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक करीब चार बीघा की कड़वी जलकर राख हो गई।