तारापुर अनुमंडल क्षेत्र के मंगरपा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ गांव के किस प्रमोद कुमार सिंह की खेत में विद्युत करंट लगने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार किस प्रमोद कुमार सिंह अपने बोरिंग पर मोटर चलकर दोपहर घर आ गए थे फिर संध्या में खेत पर पटवन देखने पहुंचे. इसी दौरान खेत में पोल से टूटा हुआ तार के चपेट में आ गए.