बुधवार को पंचरुखी की आश्वि धीमान को पद्म श्री गौरव सम्मान 2025 से किया गया सम्मानित। यह अवार्ड आशवी को वर्थी वेलनेस फाउंडेशन की और से सम्मानित किया गया। आश्वी को यह सम्मान हिमाचल की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए दिया गया। आश्वी ने 14 महीना में 87 अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय अवार्ड अपने नाम कर चुकी है ।