माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के माधौगढ़ नगर के सिहारी रोड़ पर बने प्राथमिक विद्यालय के पास पानी की टंकी बनी हुई है,जो काफी दिनों से खराब पड़ी हुई है,जिससे बच्चों को और रसोइया को परेशानी होती है,स्कूल में दूर दराज से पानी लेकर आना पड़ता है,दिन शुक्रवार समय 10 बजे अध्यापक में बताया काफी दिनों से यह खराब है,पानी की समस्या बहुत ही होती है,शिकायत की कोई सुनवाई नहीं हुई।