ग्राम चंसुरा मे एक 40 वर्षीय व्यक्ति हेतराम साहू पिता मोलई साहू निवासी ग्राम चंसुरा ने अज्ञात कारणो से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।घटना की सूचना भैया लाल साहू पिता विशाली साहू निवासी ग्राम चंसुरा की सूचना पर पहुंची थाना इंदवार पुलिस ने मौका मुआयना किया और आवश्यक पंचनामा कर मामले मे BNSS की धारा 194 मर्ग कायम कर मामले को जांच मे लिया है।