अजमेर सरस डेयरी से अनुबंधित ट्रक टाटा 407 के ड्राइवर की लापरवाही नागोला में सामने आई है।सोमवार सुबह 9 बजे मिली जानकारी अनुसार रविवार-सोमवार मध्य रात्रि तेज रफ्तार सरस डेयरी का 407 ट्रक बिजली के पोल को तोड़ते हुए मकान के बाहर लगे टीन शेड को तोड़ते हुए मकान में जा घुसा।घर में सो रहा किशोर पीछे के गेट से भाग कर अपनी जान बचाई।मकान पूर्णतया क्षतिग्रस्त हुआ है।