बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के नसरुल्लापुर गांव के रहने वाले बागेश ने बताया कि उनकी घर के आगे दो भैंस और एक पड़रा बंधा था । जिसे पिकअप में सवार चोरों ने चोरी कर पिकअप में लाद लिया। वहीं गांव के ही रहने वाले बाबूराम ने बताया कि पिकअप सवार चोर उसके घर के बाहर बंधी दो भैंस चोरी कर ले गए । भैंस स्वामी बागेश व बाबूराम ने भैंस चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।