लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर 4 जून को शुरू हुई काउंटिंग के दौरान दिनभर लोग टीवी से चिपके रहे। चुनाव परिणाम तक लोगों की नज़रें टीवी स्क्रीन पर ही रही। इधर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा स्थानीय थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल चौक चौराहा पर तैनात किए गए थे। इस दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और कई दुकानें बंदे की गई।