हवेली खड़गपुर मैं पीएम की मां के अपमान के विरोध में एनडीए समर्थकों ने गुरुवार 7:00 बजे सुबह से 12:00 दिन तक घूम घूम कर दुकानदारों से बाजार बंद करने की अपील करते देखे गए। वही खड़गपुर जमुई खड़गपुर मुंगेर एनएच 333 मुख्य मार्ग के नंदलाल बसु चौक के समीप एवं हाट चौक के समीप बांस बल्ला लगाकर मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। जिससे दोनों ओर वाहनों की कतारे लग गई।