आज 21 अगस्त शाम 5 बजे कलेक्टर सिद्धार्थ जैन की अध्यक्षता में स्थानीय शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की जनभागीदारी सामान्य प्रबन्ध समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक डॉ. आर.के. दोगने भी उपस्थित थे। बैठक में संस्था के परिसर में जर्जर भवनों की स्थिति पर चर्चा की गई। साथ ही लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये गये कि उक्त भवनों की सुरक्षा की जांच करें।